नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का 31वां मुकाबला दर्शकों के लिए खास रहा. गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में शानदार फिल्डिंग की बदौलत तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए एबी डिविलियर्स को 5 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन जाना पड़ा.
उनके आउट होने का कारण बने रवींद्र जडेजा. असल में बल्लेबाजी कर रहे मनदीप सिंह एक रन के चक्कर के लिए विकेट के पीछे गेंद को खेल दिया. लेकिन मनदीप सिंह को ये अनुमान भी नहीं था कि बेस्ट प्लेयरों में सुमार डिविलियर्स को रन आउट होना पड़ेगा.
मनदीप की गेंद को जडेजा ने ऐसा थ्रो किया कि गेंद सीधे विकेट को उखाड़ दी. विकटकीपर दिनेश कार्तिक को गेंद को पकड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ी. जडेजा के थ्रो के बाद 11 गेद खेलकर बल्लेबाजी कर रहे डिविलियर्स को मायूस होकर पवेलियन जाना पड़ा. अब यह वीडियों अब वायरल हो रहा है.
13.5 ओवर में ही जीत लिया मैच
इस मुकाबले में ऐरोन फिंच का ताबड़तोड़ पारी की बदौलता गुजरात ने आरसीबी पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की. इसक जीत के साथ ही गुजरात ने इस सीजन में मिली आरसीबी के हाथों हार का बदला भी ले लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 13.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.