नई दिल्ली : साक्षी मलिक रविवार को होने वाले ट्रायल में मुख्य आकर्षण होंगी, जबकि 97 किलो में सत्यव्रत और मौसम खत्री की कुश्ती पर सबकी निगाहें होंगी. ये ट्रायल एशियाई चैम्पियनशिप के लिए होंगे.
साक्षी के सामने मंजू
दरअसल एशियाई चैम्पियनशिप के ट्रायल पिछले महीने ही आयोजित किए गए थे, जिनमें कुछ वजनों के ट्रायल को आगे के लिए टाल दिया गया था. इनमें कुल पांच ऐसे वजन हैं जिनमें ये ट्रायल होंगे. महिलाओं के 58 किलो वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन और साउथ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मंजू ने निषा को 7-5 से हराया था. हालांकि साक्षी मलिक के विवाह के बाद ऐसा माना जा रहा था कि एशियाई चैम्पियनशिप में मंजू ही इस वजन में चुनौती रखेंगी लेकिन अब साक्षी ने ट्रायल में उतरने की इच्छा ज़ाहिर करके मंजू के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
सत्यव्रत-मौसम आमने-सामने
97 किलो में सत्यव्रत कादियान को मौसम खत्री की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. दोनों के बीच काफी कुश्तियां चर्चा का विषय बनी हैं. पीडब्ल्यूएल के सीज़न 1 में मौसम ने सत्यव्रत को हराया था जबकि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कई मौकों पर सत्यव्रत ने बाज़ी मारी है. पिछले ट्रायल में मौसम के सामने मोनू एक राउंड से ज़्यादा देर टिक नहीं पाए थे. महिलाओं के 53 किलो में सीमा का मुक़ाबला पिंकी से होगा. पिछले ट्रायल में सीमा ने शीतल को हराया था।. इसी तरह 75 किलो में ज़्योति का मुक़ाबला किरण से होगा.
ज्योति का मुक़ाबला किरण से
ज्योति ने पिछले ट्रायल में अंशू को हराया था. ज़्योति अनुभवी हैं लेकिन किरण को पीडब्ल्यूएल में कई दिग्गज पहलवानों से मुक़ाबला करने का अनुभव मिला है. इसी तरह 75 किलो की ग्रीकोरोमन शैली में गुरप्रीत का मुक़ाबला हरेंद्र से होगा.
महिलाओ में रितु फोगट (48 किलो), विनेश (55 किलो), सरिता (60 किलो), रितु मलिक (63 किलो) और दिव्या काकरान (69 किलो) का चयन पहली ही किया जा चुका है जबकि पुरुषों के फ्रीस्टाइल में संदीप तोमर (57 किलो), हरफूल (61 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), विनोद (70 किलो), जितेंद्र (74 किलो), सोमवीर (86 किलो) और सुमित (130 किलो) का चयन पहले ही हो चुका है.