Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सगाई के बाद गौतम गंभीर से भिड़ने को तैयार हैं जहीर खान

सगाई के बाद गौतम गंभीर से भिड़ने को तैयार हैं जहीर खान

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में अब 32वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. 28 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 4 बजे ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.   कोलकाता का जहां ये 9वां मुकाबला होगा तो वहीं दिल्ली का ये सातवां मैच होने वाला […]

Advertisement
  • April 27, 2017 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में अब 32वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा. 28 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 4 बजे ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
 
कोलकाता का जहां ये 9वां मुकाबला होगा तो वहीं दिल्ली का ये सातवां मैच होने वाला है. इस सीजन में ये कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले हुए मैच में कोलकाता ने दिल्ली पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब दिल्ली की टीम कोलकाता पर जीत दर्ज करना जरूर चाहेगी.
 
कोलकाता ने अभी तक 8 मैचों में 6 मैच में शानदार जरीके से जीत दर्ज की है तो वहीं टीम को 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल अंकतालिका में कोलकाता की टीम टॉप पर बनी हुई है.
 
वहीं दिल्ली की टीम ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है और 4 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
 
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
 
दिल्ली की उम्मीदें
दूसरी ओर दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सैम बिलैंग्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में कप्तान जहीर खान और अमित मिश्रा पर जीत हासिल करने के लिए विरोधी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने का खासा दारोमदार होगा. जहीर खान की सगाई के बाद दिल्ली का ये पहला मुकाबला होगा.

Tags

Advertisement