बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऐरोन फिंच का ताबड़तोड़ पारी की बदौलता गुजरात ने आरसीबी पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की. इसक जीत के साथ ही गुजरात ने इस सीजन में मिली आरसीबी के हाथों हार का बदला भी ले लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जिसके जवाब में गुजरात लायंस ने 13.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
शुरुआती विकेट
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इसे मुकाबले में गुजरात को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा. 18 रनों के स्कोर पर सैमुअल बद्री ने किशन (16) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया. जल्द ही टीम को दूसरा झटका भी लग गया. 23 रनों के स्कोर पर बद्री की गेंद पर मैक्कलम (3) डीविलियर्स को कैच दे बैठे.
फिंच की शानदार पारी
इसके बाद कप्तान सुरेश रैना और एरोन फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान ऐरोन फिंच ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक भी ठोक डाला. तीसरे विकेट के रूप में 115 रनों के स्कोर पर फिंच पवन नेगी की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठे. फिंच ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली.
अंत में कप्तान सुरेश रैना (34) और रवींद्र जडेजा (2) ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी.
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाइ, नाथू सिंह, बेसिल थम्पी और अंकित सोनी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल और अनिकेत चौधरी.