Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा पंजाब, इन पर होगा दारोमदार

हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा पंजाब, इन पर होगा दारोमदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है. आईपीएल में अब 33वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है.

Advertisement
  • April 27, 2017 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है. आईपीएल में अब 33वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली के मैदान पर 28 अप्रैल, शुक्रवार रात 8 बजे से ये भिड़ंत होगी.
 
सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक 8 मुकाबले खेल चुकी है. इनमें से 4 मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है तो वहीं 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. हैदराबाद की टीम अब पंजाब के सामने अपना 9वां मैच खेलने उतरेगी. हैदराबाद की टीम फिलहाल 9 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अभी तक सीजन में 7 मैच खेले हैं. टीम ने हैदराबाद के मुकाबले 3 मैचों में जीत तो 4 मैचों में हार का मुंह देखा है. टीम अभी तक 6 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवे स्थान पर बनी हुई है.
 
टीम का दारोमदार
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वार्नर के हाथों में होगी. हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और डेविड वार्नर टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल हो रहे हैं. वहीं केन विलियमसन भी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर टीम का दारोमदार रहेगा.
 
पंजाब की ताकत
पंजाब के पास बल्लेबाजी में मनन वोहरा, इस सीजन में  हाशिम अमला और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल सरीखे बल्लेबाजी है तो वहीं मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज भी हैं. 
 
इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब पंजाब हैदराबाद से हार का बदला जरूर लेना चाहेगा. वहीं हैदराबाद पंजाब के खिलाफ अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

Tags

Advertisement