Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गुजरात लायंस ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पहले बल्लेबाजी

गुजरात लायंस ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 27, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए गुजरात लायंस ने टॉस जीता है.
 
रात 8 बजे से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं आरसीबी पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.
 
आईपीएल के दसवें सीजन में अभी तक गुजरात ने जहां 7 मैच खेले हैं तो वहीं बेंगलुरु की टीम ने 8 मुकाबले खेल हैं. लेकिन अंकों के लिहाज से दोनों टीमें ही पिछड़ी हुई है. दोनों ही टीमों को आईपीएल में आगे के सफर में बने रहने के लिए आने वाले मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. नहीं तो प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें दोनों दी टीमों की धूमिल रह जाएगी.
 
अंकतालिका में 7 मैच खेलकर सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात आखिरी पायदान यानी आठवें नंबर पर बनी हुई है. गुजरात की टीम ने अभी तर 7 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने महज 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 5 मुकाबले हारे हैं. इसके साथ ही गुजरात के फिलहाल 4 अंक हैं.
 
 
वहीं दूसरी ओर छठे पायदान पर विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी हुई है. हालांकि आरसीबी ने अभी तक 8 मुकबले खेलें हैं जिनमें से टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. इसके साथ ही टीम ने 5 मैचों में हार का सामना किया है और एक मुकाबला रद्द हुआ है. टीम के 5 अंक हैं.
 
बदला
इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस सीजन में खेले गए मुकाबले में गुजरात पर आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद बेंगलुरु की टीम अब तक के किसी भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. जिसके बाद बेंगलुरु जहां गुजरात पर एक बार हार कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वहीं रैना की कप्तानी में गुजरात की टीम इस बार बेंगलुरु से पिछली हार का बदला लेकर आरसीबी को बड़ा झटका दे सकती है.
 
RCB की ताकत
बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है. कोहली के साथ ही टीम में क्रिस गेल, शेन वाटसन और एबी डीविलियर्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो कि किसी भी टीम के गेंदबाजों की नींद हराम करने के लिए काफी है. गेंदबाजी में आरसीबी के पास इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले सैमुअल बद्री मौजूद हैं. इसके अलावा टीम को टाईमल मिल्स से भी गेंदबाजी में धार मिल रही है.
 
जीत की लय
गुजरात लायंस की टीम सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्‍कुलम और एरोन फिंच जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से टीम को काफी मजबूती मिली है. कप्तान सुरेश रैना का कप्तानी में और बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म जारी है. लेकिन गेंदबाजी में धार की कमी लगातार देखी जा रही है. एंड्रयू टॉय ने हैट्रिक लगाकर आईपीएल में शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद उनकी भी गेंदबाजी बेरंग नजर आई.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, एंड्रयू टाइ, नाथू सिंह, बेसिल थम्पी और अंकित सोनी.
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल और अनिकेत चौधरी.

Tags

Advertisement