पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 30वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के अर्धशतक की बदौलत पुणे पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की.
ये है मैच की खास बातें…
1. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर सही साबित हुआ.
2. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए.
3. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. पुणे की ओर से एक छोर से कमान संभाले हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक डाला. स्मिथ ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली.
5. कोलकाता की तरफ से इस बार सुनील नरेन कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए और 11 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन ही बनाए.
6. कोलकाता की ओर रॉबिन उथप्पा ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक डाला. उथप्पा ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
7. कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने भी अर्धशतकिय पारी खेली. गंभीर ने अर्धशतकिय पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली.
8. कोलकाता की ओर से कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों पर 158 रनों की शानदार साझेदारी की.
9. इस लीग में 8 मैच खेलकर कोलकाता की जहां ये छठी जीत है तो वहीं इतने ही मैच खेलकर पुणे की ये चौथी हार है.
10. इस मैच में कुल 13 छक्के लगे. पुणे की तरफ से इस मैच में 6 छक्के लगे. वहीं कोलकाता ने इस मुकाबले में 7 छक्के लगाए.