पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 30वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के अर्धशतक की बदौलत पुणे पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की.
इस मुकाबले के लिए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
नरेन नहीं कर पाए कमाल
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में सुनील नरेन अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और पहले विकेट के रूप में रन आउट हो गए. 20 रनों के स्कोर पर नरेन 16 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
शानदार साझेदारी
इसके बाद कप्तान गंभीर के साथ मिलकर रॉबिन उथप्पा ने टीम की कमान संभाली. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी कर ली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की मजबूत साझेदारी की. 178 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में रॉबिन उथप्पा उनादकट की गेंद पर त्रिपाठी को कैच थमा बैठे. उथप्पा ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
गौतम गंभीर ने भी ठोका अर्धशतक
उथप्पा के जाने के बाद 179 रनों के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर तीसरे विकेट के रूप में चलते बने. गंभीर ने अर्धशतकिय पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. गंभीर क्रिस्टियन की गेंद पर शर्दुल को कैच थमा बैठे. इसके अलावा डैरेन ब्रावो (6) और मनीष पांडे (0) नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, डैरेन ब्रावो, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, फाफ ड्यू प्लेसिस, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.