पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 30वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए. जिसके बाद अब कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में पुणे को पहला झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. 65 रनों के स्कोर पर पियूष चावला ने त्रिपाठी (38) की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी. दूसरे विकेट के रूप में अर्धशतक के करीब पहुंच रहे अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा. 112 रनों के स्कोर पर रहाणे (46) को उथप्पा ने नरेन की गंद पर स्टंप आउट किया.
बड़ी पारी नहीं खेल पाए धोनी
इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 148 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. 11 गेंदों पर धोनी ने 2 छ्क्के और 1 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव की गेंद पर उथप्पा ने धोनी को स्टंप आउट किया. धोनी के जाते ही 150 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर ही मनोज तिवारी (1) को भी स्टंप आउट कर चौथे विकेट के रूप में चलता किया.
स्टीव स्मिथ का अर्धशतक
एक छोर से कमान संभाले हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक डाला. स्मिथ ने 37 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली. पुणे की टीम को डेनियल क्रिस्टियन (16) के रूप में आखिरी गेंद पर पांचवा झटका लगा. 182 रनों के स्कोर पर क्रिस्टियन (16) उमेश की देंग पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे.
इस पायदान पर है कोलकाता
दोनों टीम ही आईपीएल के दसवें सीजन में 7-7 मुकाबला खेल चुकी हैं. दोनों टीमें अब अपने आठवें मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं. कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक खेले अपने 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल 10 अंकों के साथ कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
पुणे भी टॉप 4 में
वहीं पुणे की टीम ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 मैच अपने नाम किए हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल अंकतालिका में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, डैरेन ब्रावो, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, फाफ ड्यू प्लेसिस, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.