Categories: खेल

कोलकाता ने जीता टॉस, पुणे करेगा पहले बल्लेबाजी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 30वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कोलकाता ने टॉस जीता है.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. कोलकाता नाइट राइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पुणे की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
दोनों टीम ही आईपीएल के दसवें सीजन में 7-7 मुकाबला खेल चुकी हैं. दोनों टीमें अब अपने आठवें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक खेले अपने 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल 10 अंकों के साथ कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
वहीं पुणे की टीम ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 मैच अपने नाम किए हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल अंकतालिका में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं.
कोलकाता की शानदार जीत
अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 131 रन बनाए थे. आरसीबी को लक्ष्य बहुत छोटा मिला था लेकिन कोलकाता की धारदार गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु को छोटा लक्ष्य भी काफी बड़ा दिखाई देने लगा.
कोलकाता ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 10 ओवर के अंदर 50 रनों से पहले ही समेट कर रख दिया. कोलकाता की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि बेंगलुरु 9.4 ओवर में 49 रनों पर ही घुटने टेकने को मजबूर हो गई. इस धाकड़ जीत के बाद कोलकाता के हौसले काफी बुलंद ही हैं.
6 मैचों के बाद मुंबई को दी मात
दूसरी तरफ पुणे की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीतर दर्ज की थी. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमाचंक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 3 रनों से मात दी और मुंबई के लगातार 6 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 2 मुकाबले हारे हैं और दोनों ही मुकाबले पुणे के खिलाफ हारे हैं. जिसके बाद अब कोलकाता के खिलाफ भी पुणे अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
पुणे की ताकत
पुणे की टीम में महेंद्र सिंह धोनी रंग में आ चुके हैं. अगर धोनी इस बार भी अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं तो पुणे को हरा पाना मुश्किलों भरा हो सकता है. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, डैरेन ब्रावो, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, फाफ ड्यू प्लेसिस, एमएस धोनी, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.
admin

Recent Posts

धू-धू कर जल रहा लॉस एंजिल्स, मिट गया सारा शानो शौकत, सुपर पॉवर अमेरिका में आग बुझाने के लिए पानी खत्म!

लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…

6 minutes ago

Video: ब्राजील में विमान हादसे का खौफनाक मंजर, प्लेन विस्फोट होते ही आग में जिंदा जल गया पायलट

समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…

18 minutes ago

दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप 3, इन चीजों पर फिर लगा बैन, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…

31 minutes ago

ये है कलयुगी कंस…भांजी ने की मर्जी से शादी तो मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

38 minutes ago

कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…

1 hour ago

अमेरिका में आग ने मचाई तबाही, पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत कई स्टार्स के घर जलकर राख

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…

1 hour ago