जेट एयरवेज के पायलट ने की ऐसी टिप्पणी, भड़क उठे हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के एक पायलट पर भारतीय सहयात्रियों के साथ नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है.

Advertisement
जेट एयरवेज के पायलट ने की ऐसी टिप्पणी, भड़क उठे हरभजन सिंह

Admin

  • April 26, 2017 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के एक पायलट पर भारतीय सहयात्रियों के साथ नस्लीय भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है.
 
बुधवार को हरभजन सिंह ने इस बात पर अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए जाहिर किया. हरभजन ने कई ट्वीट किए और कार्यवाही की मांग की. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर जेट एयरवेज के एक पायलट पर नस्लीय भेदभाव, महिला और एक दिव्यांग से मारपीट का आरोप लगाया है. 
 
पायलट के व्यवहार को लेकर हरभजन ने ट्विटर पर लिखा कि जेट एयरवेज के एक पायलट स्टाफ ने मेरे साथी भारतीय के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है. 
 
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पायलट ने ना सिर्फ गलता भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि महिला और एक दिव्यांग से मारपीट भी की. जो कि बिल्कुल शर्मनाक है.
 
बता दें कि हरभजन सिंह फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं.

Tags

Advertisement