AsiaChampionships: सिंधु का जीत से आगाज, साइना पहले ही दौर में हारीं

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बैंडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया है.

Advertisement
AsiaChampionships: सिंधु का जीत से आगाज, साइना पहले ही दौर में हारीं

Admin

  • April 26, 2017 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वुहान: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बैंडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में जीत के साथ आगाज किया है. बुधवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में सिंधु ने मलेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी सोनिया चेह को मात दी.
 
रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता सिंधु ने जीत से शुरुआत कर विपक्षी खिलाड़ी चेह को सीधे सेटों में 21-8, 21-18 को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. वहीं भारती की दूसरी स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के कारण साइना को पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
 
जयराम भी जीते
सातवीं वरीय साइना नेहवाल को जापान की सयाका साटो ने 19-21, 21-16, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारत के अजय जयराम ने पहले दौर में पांचवीं वरीय चीनी खिलाड़ी तियान हुवेई को संघर्षपूर्ण मैच में धूल चटा दी. इस मुकाबले में जयराम ने 21-18, 18-21, 21-19 से मैच पर कब्जा किया.
 
इसके साथ ही भारत की मिश्रित युगल जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी. भारत की इस जोड़ी को चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी झेंग सिवेई और चेन किंगचेन से 21-15, 14-21, 21-16 से मात मिली और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

Tags

Advertisement