बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 29वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो चुका है. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक लेकर संतोष करना पड़ा है.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रात 8 बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होनी थी. लेकिन मैच से पहले बारिश होने के चलते टॉस भी नहीं हो पाया और आईपीएल के दसवें सीजन का 29वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
दूसरा मुकाबला
इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ही खेला गया था. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होना था लेकिन बारिश के कारण नहीं हो पाया.
8-8 मुकाबले
इसके साथ ही दोनों टीमों के 8-8 मुकाबले हो चुके हैं. एक मुकाबला रद्द हो जाने के साथ अब सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 4 मुकाबले में जीत और 3 में हार शामिल है. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम 9 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई.
बेंगलुरु को नुकसान
बारिश से रद्द हुए मैच में सबसे ज्यादा नुकसान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को उठाना पड़ा है. आरसीबी ने अभी तक सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. बेंगलुरु की टीम फिलहाल 5 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर आ गई है.