Categories: खेल

अब डबल होगा रोमांच, जब धोनी खेलेंगे बतौर बल्लेबाज और कप्तानी करेंगे गंभीर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 30वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. 26 अप्रैल, बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
दोनों टीम ही आईपीएल के दसवें सीजन में 7-7 मुकाबला खेल चुकी हैं. दोनों टीमें अब अपने आठवें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक खेले अपने 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. फिलहाल 10 अंकों के साथ कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
वहीं पुणे की टीम ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 मैच अपने नाम किए हैं और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल अंकतालिका में 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं.
कोलकाता की शानदार जीत
अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 131 रन बनाए थे. आरसीबी को लक्ष्य बहुत छोटा मिला था लेकिन कोलकाता की धारदार गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु को छोटा लक्ष्य भी काफी बड़ा दिखाई देने लगा.
कोलकाता ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 10 ओवर के अंदर 50 रनों से पहले ही समेट कर रख दिया. कोलकाता की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि बेंगलुरु 9.4 ओवर में 49 रनों पर ही घुटने टेकने को मजबूर हो गई. इस धाकड़ जीत के बाद कोलकाता के हौसले काफी बुलंद ही हैं.
6 मैचों के बाद मुंबई को दी मात
दूसरी तरफ पुणे की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीतर दर्ज की थी. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमाचंक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 3 रनों से मात दी और मुंबई के लगातार 6 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 2 मुकाबले हारे हैं और दोनों ही मुकाबले पुणे के खिलाफ हारे हैं. जिसके बाद अब कोलकाता के खिलाफ भी पुणे अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
पुणे की ताकत
पुणे की टीम में महेंद्र सिंह धोनी रंग में आ चुके हैं. अगर धोनी इस बार भी अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं तो पुणे को हरा पाना मुश्किलों भरा हो सकता है. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
admin

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

2 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

2 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

2 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

2 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

2 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

2 hours ago