Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सुकमा हमले पर गौतम गंभीर का ट्वीट, कहा- क्या बहरा हो गया है हमारा देश ?

सुकमा हमले पर गौतम गंभीर का ट्वीट, कहा- क्या बहरा हो गया है हमारा देश ?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं. इस घटना को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
  • April 25, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता हैं. इस घटना को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
 
सोमवार 24 अप्रैल को सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गौतम ने ट्वीट करते हुए गंभीर लफ्जों में कहा कि छत्तीसगढ़, कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट के बाद क्या हमारे लिए और अलार्म बजने चाहिए या फिर हमारा देश बहरा हो गया है ? देश के नागरिकों की जान इनती सस्ती नहीं है, किसी को इसकी कीमत चुकानी ही होगी. 
 
इससे पहले भी गंभीर कई मुद्दों पर अपने राय रख चुके हैं. हाल ही में कश्मीर से आए जवानों की कथित पिटाई के वीडियो के बाद भी गंभीर ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि सेना के जवान पर पड़े हर एक थप्पड़ के बदले 100 जिहादियों को मार गिराओ. जिनको आजादी चाहिए वो चले जाएं. कश्मीर हमारा है. 
 
इस तरह हुआ हमला
बता दें कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान बुरकापाल में बन रही सड़क के काम में सुरक्षा देने के लिए जा रहे थे. जैसे ही ये जवान चिंतागुफा के करीब पहुंचे एक जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके के बाद जवान संभल भी नहीं पाए थे कि उन पर दोनों तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी होने लगी. कुछ जवानों ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग भी की लेकिन नक्सलियों की तादाद ज्यादा थी और उन्होंने पहले से मोर्चा भी संभाल रखा था.
 
बताया जा रहा है कि घात लगाकर किए गए इस हमले में करीब 300 नक्सली सामिल थे. जिन्होंने सीआरपीएफ के 90 जवानों को निशाना बनाया. हमला करने वालों में महिला नक्सलियों की तादाद भी अच्छी-खासी थी. हमले के बाद मची अफरा-तफरी में नक्सलियों ने जवानों की राइफलें भी लूट लीं. सूत्रों के मुताबिक इस हमले को नक्सली कमांडर हिडमा ने अंजाम दिया है. हमले की वजह बुरकाबपाल में बन रही सड़क को बताया जा रहा है. नक्सली इस सड़क का लगातार विरोध कर रहे थे. उन्हें डर था कि अगर सड़क बन गई तो सुरक्षा बल सीधे उनके गढ़ तक पहुंच जाएंगे.

Tags

Advertisement