Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी कोहली की ‘विराट सेना’

हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी कोहली की ‘विराट सेना’

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 29वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 25, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 29वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रात 8 बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
 
दसवें सीजन में दोनों टीमें अभी तक 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं. हालांकि दोनों टीमें के बीच काफी अंतर है. सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम 8 अंकों से साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अब तक खेले 7 मैचों में 2 में जीत दर्ज की है और 5 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही बेंगलुरु की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है.
 
इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ही खेला गया था. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब आरसीबी हैदराबाद पर जीत हासिल कर हार का बदला लेना चाहेगी. 
 
टीम का दारोमदार
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वार्नर के हाथों में होगी. हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और डेविड वार्नर टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल हो रहे हैं. वहीं केन विलियमसन भी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर टीम का दारोमदार रहेगा.
 
RCB की ताकत
बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में है. कोहली के साथ ही टीम में क्रिस गेल, शेन वाटसन और एबी डीविलियर्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो कि किसी भी टीम के गेंदबाजों की नींद हराम करने के लिए काफी है. गेंदबाजी में आरसीबी के पास इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले सैमुअल बद्री मौजूद हैं. इसके अलावा टीम को टाईमल मिल्स से भी गेंदबाजी में धार मिल रही है.

Tags

Advertisement