Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हरभजन सिंह का कारनामा, लगाया ‘दोहरा शतक’

हरभजन सिंह का कारनामा, लगाया ‘दोहरा शतक’

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 28वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 24, 2017 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 28वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. रोमाचंक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 3 रनों से मात दी और मुंबई के लगातार 6 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.
 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 2 मुकाबले हारे हैं और दोनों ही मुकाबले पुणे के खिलाफ हारे हैं.
 
200 विकेट
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह ने पुणे के 104 रनों के स्कोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ (17) की गिल्लियां बिखेरकर मुंबई को तीसरी सफलता दिला दी और मैच का अपना एकमात्र विकेट भी हासिल किया. इस विकेट को लेते ही भज्जी ने T20 क्रिकेट में 200 विकेट हासिल करने की शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
 
225वें मैच में हरभजन ने ये उपलब्धि हासिल की है. इस मैच से पहले भज्जी ने 224 मैचों में 25.77 की औसत से 199 विकेट झटके थे. इसके साथ ही हरभजन 200 विकेट लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले हरभजन भारत के तीसरे और दुनिया के 19वें गेंदबाज बन गए हैं. हरभजन से पहले भारत के अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट ले चुके हैं. मिश्रा के नाम 176 मैचों में 208 विकेट तो वहीं अश्विन 195 मैचों में 200 विकेट ले चुके हैं.
 
इस लिस्ट में कैरेबियाई खिलाड़ी ड्‍वेन ब्रावो 367 विकेटों के साथ टॉप पर हैं. उन्होंने 344 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. वहीं लसिथ मलिंगा दूसरे पायदान पर हैं.

Tags

Advertisement