मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 28वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. रोमाचंक मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 3 रनों से मात दी और मुंबई के लगातार 6 मैचों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं. इस सीजन में मुंबई ने अभी तक 2 मुकाबले हारे हैं और दोनों ही मुकाबले पुणे के खिलाफ हारे हैं.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुंबई को पहला झटका जोस बटलर के रूप में लगा. 35 रनों के स्कोर पर बटलर (17) स्टोक्स की गेंद पर वाशिंगटन को कैच दे बैठे. पुणे के गेंदबाज यहीं नहीं रूके. मुंबई ने अभी 50 रनों का आंंकड़ा पार ही किया था कि दूसरे विकेट के रूप में नीतीश राणा का तगड़ा झटका भी मुंबई को दे दिया. 51 रनों के स्कोर पर राणा (3) को डेनियल क्रिस्टियन ने उनादकट के हाथों कैच आउट करा दिया.
आधी टीम पैवेलियन
पुणे की धारदार गेंदबाजी जारी थी. विकटों के इस क्रम में अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने भी हाथ साफ कर लिए. 60 रनों के स्कोर पर ओपनर पार्थिव पटेल (33) की गिल्लियां बिखेरकर वाशिंगटन ने अपना पहला आईपीएल विकेट भी झटका. मुंबई को झटका देने में इस आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी पीछे नहीं रहे. 86 रनों के स्कोर पर कर्ण शर्मा (11) को बोल्ड करके मुंबई को चौथा झटका भी दे दिया. 122 रनों के स्कोर पर मुंबई को पांचवा झटका भी लगा गया. कीरोन पोलार्ड (9) इमरान ताहिर की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे.
आखिरी ओवर में गिरे 3 विकेट
144 रनों के स्कोर हार्दिक पांड्या के रूप में मुंबई को आखिरी ओवर में छठा झटका भी लग गया. पांड्या (13) उनादकट की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे. मुंबई की ओर से एक छोर से टीम की कमान संभाने कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकिया पारी खेली. 150 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में उनादकट ने रोहित शर्मा को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर चलता किया. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
151 रनों के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में मिचेल मैक्लेनेघन रन आउट हो गए. आखिरी में हरभजन सिंह (7) और मिचेल जॉनसन (0) नाबाद रहे. हरभजन सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, एमएस धोनी, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, मिचेल मैक्लेनेघन, मिचेल जॉनसन और जसप्रीत बुमराह.