Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 101 साल की महिला एथलीट का कारनामा, 100 मीटर रेस में जीता गोल्ड

101 साल की महिला एथलीट का कारनामा, 100 मीटर रेस में जीता गोल्ड

101 साल की भारतीय एथलीट मान कौर ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर रेस जीत ली है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित इस दौड़ में जीत हासिल कर कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.

Advertisement
  • April 24, 2017 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ऑकलैंड: 101 साल की भारतीय एथलीट मान कौर ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर रेस जीत ली है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित इस दौड़ में जीत हासिल कर कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
 
इस दौड़ को पूरी करने में कौर को 1 मिनट 14 सेकंड का समय लगा. इस प्रतिस्पर्धा को जीतने के साथ ही कौर ने अपने करियर का  17वां गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस रेस की खास बात ये रही की मान कौर अपनी उम्र वर्ग में केवल अकेली उम्मीदवार थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 25000 प्रतिभागियों वाली इस स्पर्धा में 100 या इससे ज्यादा की उम्र के वर्ग में कौर अकेली धावक थी.
 
चंडीगढ़ का करिश्मे
इस रेस को जीतने के बाद कौर ने कहा कि उन्होंने इस रेस का काफी आनंद लिया और वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो दौड़ना जारी रखेंगी और रूकने वाली नहीं हैं. इस रेस की जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की मीडिया ने कौर को ‘चंडीगढ़ के करिश्मे’ के रूप में बुलाना शुरू कर दिया है. रेस से पहले कौर का मेडिकल भी हुआ. जिसकी जांच में उन्हें दौड़ने के लिए फिट पाया गया. कौर ने 93 साल की उम्र में अपना एथलेटिक्स करियर शुरू किया था. 
 
बता दें कि 100 मीटर रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड उसेन बोल्ट के नाम दर्ज है. साल 2009 में बोल्ट ने 64.42 सेकंड में अपनी रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था.

Tags

Advertisement