नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 27वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में बेंगलुरु की टीम को कोलकाता के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के पहले ही ओवर में कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. जिसके बाद वो काफी भड़के हुए भी दिखाई दिए.
ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया. बेंगलुरु की पारी की तीसरी ही गेंद पर कोहली बिना खाता खोले नाइल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे. आउट होते ही विराट काफी गुस्से में दिखाई दिए. पैवेलियन की तरफ वापस लौटते वक्त कोहली का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था.
शिकायत
डगआउट पहुंचते ही कोहली ने बल्ला, हेलमेट और ग्लव्स को जमीन पर फेंककर अपनी भड़ास निकाली. इसके बाद उन्होंने गुस्से में इशारा करके एक मैच ऑफिशियल को बुलाया और भड़कते हुए उनसे किसी बात की शिकायत की. इस दौरान कोहली लगातार साइड स्क्रीन की ओर इशारा कर रहे थे.
मैच के बाद कोहली ने बताया कि शॉट खेलने से ठीक पहले साइड स्क्रीन के पास कोई व्यक्ति आ गया था जिसके कारणा उनका ध्यान भंग हो गया था. इसके बाद साइड स्क्रीन के पास पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई और इस बात की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई की कोई व्यक्ति उसके आसपास ना जाए. बता दें कि 132 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु की पूरी टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर आउट हो गई.