नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्डरों में से एक जोंटी रोड्स की बेटी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. विश्व के बेस्ट फिल्डरों में गिने जाने वाले जोंटी रोड्स ने कल रात अपनी बेटी के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया.
जिसमें उन्होंने लिखा था हैप्पी बर्थडे इंडिया. जिसके कुछ देर बाद पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से रोड्स को टैग करते हुए लिखा गया हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया. आपको बता दें कि रोड्स फिलहाल इंडिया में ही हैं और वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फिल्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
जोंटी रोड्स को 2015 में बेटी पैदा हुई थी, इस दौरान वे आईपीएल के लिए भारत दौरे पर थे. बेटी पैदा होने के बाद रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा. उस दौरान इस खबर की बहुत चर्चा भी हुई थी. जोंटी रोड्स ने खुद कहा था कि उनकी बेटी इंडिया में पैदा हुई हो तो इंडिया से बहेतर नाम कुछ नहीं हो सकता है. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने इंडिया को बधाई देने के लिए ट्वीट किया.