मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 28वां मुकाबले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में ये मुकाबला खेला जाएगा.
पुणे का जहां ये सातवां मुकाबला होगा वहीं मुंबई अपना आठवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. आईपीएल के दसवें सीजन में मुंबई इंडियंस लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है और 12 अंको के साथ मजबूती से अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. मुंबई ने इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक मुकाबले में ही हार का सामना किया है. ये हार मुंबई को पुणे से ही मिली है.
मुंबई को हराकर पुणे की शुरुआत
दूसरी तरफ पुणे की टीम 6 मुकाबलों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. सीजन के पहले ही मुकाबले में मुंबई की टीम को हराकर पुणे ने शुरुआत तो जीत से की थी लेकिन बाद में टीम का प्रदर्शन कुछ खासा नहीं रहा है. मुंबई पर जीत दर्ज करने के बाद पुणे को लगातार 4 मैचों में हार मिली और पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद पर टीम ने एक और जीत हासिल की थी.
लगातार जीत
मुंबई की टीम इस बार कई ऐसे मुकाबलों में भी जीत दर्ज कर चुकी है जिन मुकाबलों में टीम की हार निश्चित नजर आ रही थी. फिलहाल दोनों टीमों के बीच मुंबई की पलड़ा भारी नजर आ रहा है और अपनी पिछली हार का बदला लेने के साथ ही मुंबई पुणे को हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं पुणे की नजर मुंबई को एक बार फिर से इस सीजन में मात देने पर होगी.
ये है मुंबई की ताकत
मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
फॉर्म में धोनी
पुणे की टीम में महेंद्र सिंह धोनी रंग में आ चुके हैं. अगर धोनी इस बार भी अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं तो मुंबई के लिए पुणे को हरा पाना मुश्किलों भरा हो सकता है. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इसके अलावा पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.