शादी करने और पिता बनने से मिली जोकोविक को खिताबी जीत !

लंदन. विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार सार्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराने के बाद विंबलडन खिताब जीता. जोकोविक ने मैच के बाद अपनी इस सफलता के लिए वैवाहिक जीवन को श्रेय दिया. जोकोविक ने फेडरर को तीन घंटे तक चले मुकाबले में 7-6 (1), 6-7 (10), 6-4, 6-3 से हराया और अपने करियर का नौवां ग्रैंड स्लैम हासिल किया. 

Advertisement
शादी करने और पिता बनने से मिली जोकोविक को खिताबी जीत !

Admin

  • July 13, 2015 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार सार्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराने के बाद विंबलडन खिताब जीता. जोकोविक ने मैच के बाद अपनी इस सफलता के लिए वैवाहिक जीवन को श्रेय दिया. जोकोविक ने फेडरर को तीन घंटे तक चले मुकाबले में 7-6 (1), 6-7 (10), 6-4, 6-3 से हराया और अपने करियर का नौवां ग्रैंड स्लैम हासिल किया. 

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके ने जोकोविक के हवाले से लिखा है,  ‘जब से मेरी शादी हुई है और पिता बना हूं, मैंने बहुत कम मैच गंवाए हैं और अधिक से अधिक खिताब जीते हैं. मैं तो हर खिलाड़ी को सलाह दूंगा कि वह शादी करे, पिता बने और अपनी सफलता का आनंद लें.’

यह जोकोविक के करियर का तीसरा विंबलडन खिताब है. खास बात यह है कि उनके कोच और पूर्व चैम्पियन जर्मनी के बोरिस बेकर ने भी तीन बार विंबलडन खिताब जीता है. (IANS)

Tags

Advertisement