Advertisement
  • होम
  • खेल
  • यूनुस खान बने 10000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

यूनुस खान बने 10000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने एक नायाब उपलब्धि हासिल की है, वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं.

Advertisement
  • April 24, 2017 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने एक नायाब उपलब्धि हासिल की है, वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं.
 
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. वेस्टीइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 58 रन की पारी खेली, जिस कारण पाकिस्तान ने तीसरा दिन समाप्त होने से पहले 4 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 201 रन बना लिए. यूनुस खान ने 10000 रन की 208 पारियों में बनाए हैं और अगर विश्व तौर पर देखा जाए तो वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले विश्व के 13वें खिलाड़ी हैं.  
 
गौरतलब है की अपने करियर के दौरान उन्होंने 116 टेस्ट में 53 के औसत से रन बनाए. 2015 में इग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से जावेद मिंयादाद (8832) का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकार्ड तोड़ा था.
 
 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में शीर्ष स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर  हैं जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं. 39 साल के यूनुस को इस मैच से पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे.
 

Tags

Advertisement