मुंबई: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज सोमवार को 44 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस खिलाड़ी का जन्म मुंबई में 24 अप्रैल 1973 को एक मराठी परिवार में हुआ था. सचिन से जुड़ी ऐसी कई बाते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे. आज सचिन के जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताएंगे उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें…
-आज सचिन दुनिया में इतना नाम कमा चुके हैं कि उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं. सचिन के पास भले ही कितनी शोहरत हो लेकिन एक बार सचिन साल 1995 में दाढ़ी बढ़ाकर और वेश बदलकर आम लोगों के बीच में फिल्म रोजा देखने गए थे लेकिन उनका चश्मा गिरते ही सिनेमा हॉल में मौजदू लोगों ने उन्हें पहचान लिया था.
-सचिन तेंदुलकर मात्र 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल किए गए थे. देश की ओर से खेलने वाले वे देश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे.
-सचिन तेंदुलकर को वन डे मैचों में अपना पहला शतक लगाने के लिए 79 मैचों तक इंतजार करना पड़ा था लेकिन उस दौरान वो सात टेस्ट शतक बना चुके थे.
-सचिन तेंदुलकर का नाम मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा गया था क्योंकि सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर एसडी बर्मन के बहुत बड़े प्रशंसक थे.
-सचिन तेंदुलकर दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 40 विकेट और 34347 रन दर्ज हैं. इसके अलावा सचिन दुनिया के 90 से अधिक स्टेडियम में खेल चुके हैं.
-क्या आपको पता है कि सचिन जब क्रीज पर होते हैं तो उनकी पत्नी अंजली न ही कुछ खाती हैं और न ही कुछ पीती हैं.
-सचिन को भारत सरकार की ओर से राजीव गांधी खेल रत्न और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इन दोनों पुरष्कार से सम्मानित किए जाने वाले वे अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं.
-सचिन तेंदुलकर महान टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मैकेनरो उनके आदर्श थे. तेंदुलकर उनकी तरह ही बाल रखते थे.
-भारत के खिलाफ अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलन मुलाले ने शिकायत की थी कि सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बैट से खेल रहे हैं जिसका किनारा सामान्य बैट से ज्यादा चौड़ा है. इस वजह से वे गेंदबाजो पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना पाने में सफल रहते हैं.
-सचिन ने 20 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही टेस्ट मैचों में पांच शतक ठोक डाले थे.
-सचिन तेंदुलकर को घड़ी और परफ्यूम इकट्ठा करने का काफी शौक है.