कोलकाता : IPL-10 कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 82 रन से हरा दिया. इस मैच के पहले ही ओवर में कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. आईपीएल में विराट कोहली अब तक तीन बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.
इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. 132 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बेंगलुरु की पूरी टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर आउट हो गई. जोकि आईपीएल के इतिहास किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था. राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल में 58 रनों पर सिमट गई थी.
रविवार को हुए मैच में बेंगलुरु का कोई भी बैट्समैन दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सका. IPL हिस्ट्री में ये भी पहली बार हुआ है जब एक टीम का कोई बैट्समैन 9 से ज्यादा रन नहीं बना सका. उनकी टीम के सबसे ज्यादा 9 रन बनाने वाले केदार जाधव रहे.
केकेआर के लिए पारी की शुरुआत कर रहे सुनील नरेन ने बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की ओर 34 रन की पारी खेली. केकेआर के बल्लेबाज यूसुफ पठान आईपीएल में दो बार स्टंपिग आउट हुए हैं. दोनों बार पठान को स्टंपिंग आउट यजुवेंद्र चहल ने ही किया है.
आईपीएल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी मैच में दोनों टीमें ऑल आउट हो गई हों. रविवार को केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले से पहले ऐसा 2010 में राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच नागपुर में खेले गए मैच में हुआ था.