Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KKRvsRCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले फिल्डिंग का फैसला

KKRvsRCB: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले फिल्डिंग का फैसला

आईपीएल सीजन 10 का 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच खेला जाएगा, इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है.

Advertisement
  • April 23, 2017 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का 27वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच खेला जाएगा, इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है. 
 
इस मैच पर नजर डाले तो आज का मैच आरसीबी के लिए ज्यादा अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 2 जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आरसीबी को यह मैच जीतना ज्यादा जरूरी है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम अच्छे दौर से गुजर रही है.
 
कोलकाता ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और केवल 2 में हार का सामना करना पड़ा है. अब प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो आरसीबी नीचे से दूसरे नंबर है मतलब सातवें स्थान पर. आरसीबी के पास 2 मैच में जीत के साथ 4 प्वाइंट्स हैं. जबकि कोलकाता इस मामले में आरसीबी से बहुत आगे है. कोलकाता ने 4 मैचों में जीत के लिए प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. प्वाइंट्स टेबल 12 प्वाइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर है.
 
कोलकाता  प्लेइंग इलेवन
गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, क्रिस वोक, नाथन कोल्टर-नाइल, उमेश यादव, कुलदीप यादव शामिल हैं.
 
आरसीबी प्लेइंग इलेवन
क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, तमिल मिल्स, श्रीनाथ अरविंद, सैमुएल बद्री, यज्वेंद्र चहल शामिल हैं.
 

Tags

Advertisement