Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी की विस्फोटक पारी पर आया अभिनेता सुशांत का बयान, बोले अब कहां गए एक्सपर्ट्स

धोनी की विस्फोटक पारी पर आया अभिनेता सुशांत का बयान, बोले अब कहां गए एक्सपर्ट्स

आईपीएल सीजन 10 के शुरुआती मैचों में आलोचनाओं का सामना करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को अब बॉलिबुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का साथ मिला है.

Advertisement
  • April 23, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के शुरुआती मैचों में आलोचनाओं का सामना करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को अब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का साथ मिला है. सुशांत ने ट्वीट कर कहा है कि अब कहा गए धोनी की आलोचना करने वाले.
 
सुशांत ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि अब सारे एक्सपर्ट कहा चले गए पता नहीं है. माही मुझे तुम पर गर्व है. सुशांत राजपूत का यह ट्वीट उस समय आया है जब शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के हीरो एमएस धोनी ही रहे.
 
धोनी ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका मारकर पुणे को जीत दिलाई. धोनी ने इस मैच में 34 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली. धोनी इस मैच में अपने पुराने लय में दिखे. उन्होंने मैच भी वैसे जीताया जिसके लिए उनको जाना जाता है. पुणे को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी और सामने स्ट्राइक पर खड़े धोनी ने चौका मारकर टीम को जीता दिया.
 
इन लोगों ने धोनी के फॉर्म पर उठाया था सवाल
खराब फॉर्म के दौरान धोनी को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. खुद पुणे के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर धोनी की आलोचना की थी. इस सूची में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का नाम भी शामिल है. गांगुली ने धोनी के खराब फॉर्म पर सवाल उठाया था. लेकिन अब धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से सबकी जुबान पर लगाम लगा दिया है.
 

Tags

Advertisement