नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के नाथू सिंह ने डेब्यू मैच की दूसरी गेंद पर विकेट लेकर सबको चौका दिया है, गुजरात लांयस के इस खिलाड़ी को आईपीएल में डेब्यू करने करने लिए 6 मैच का इंतजार करना पड़ा.
टीम के सातवें मैच में नाथू को गुजरात की ओर से खेलने का मौका मिला तो उन्होंने उसे भुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ा. नाथू सिंह अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर मनन वोहरा को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. नाथू सिंह को गुजरात लायंस ने नीलामी में 50 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा है.
आपको बता दे कि नाथू सिंह तेज गेंदबाज हैं. जो कि 140 से 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. नाथू की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वे आर्म रोटेशन और स्पीड यानी तेजी से कंधे को घुमाकर को बॉल डालने में महारत हासिल हैं. भारत में ऐसे गेंदबाज बहुत कम ही है जो कंधे को घुमाकर बॉल डालते हैं. इसी का फायदा नाथू सिंह को मिला है.
पिता करते थे मजदूरी
आपको बता दें कि नाथू बहुत ही सामान्य घर से आते हैं. नाथू के पिता भरत सिंह एक वायर फैक्ट्री में मजदूरी करते थे, जहां सैलरी के रूप में केवल 7 हजार रुपए मिलते थे. एक समय में नाथू के पास रहने के लिए छत भी नहीं था, टिन शेड से बने दो कमरे में पूरा घर रहता था. नाथू का सफर गली क्रिकेट से शुरू हुआ और आज आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.