कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 27वां मौच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमं रात 8 बडे ईडन गार्डन, कोलकाता में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
दोनों ही टीमें अपनें सातवें मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी. फिलहाल अंकतालिका में दोनों टीमों के बीच काफी फासला बना हुए है. कोलकाता की टीम ने अभी खेले 6 मुकाबलों में 4 मैचों में जीत दर्ज की और 2 मुकाबलों में हार का सामना किया है. इसके साथ ही कोलकाता की टीम अंकतालिक में 8 अंकों के साथ ऊपर से दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
यहां है टीमें
वहीं बेंगुलरु की टीम कोलकाता की टीम से पूरी तरह से उलट है. बेंगलुरु ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है और 2 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही अंकतालिका में आरसीबी की टीम 4 अंकों के साथ नीचे से दूसरे पायदान यानि सातवें नंबर पर बनी हुई है.
बदलाव फायदेमंद
कोलकाता की कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में होगी. गंभीर फिलहाल अपनी टीम में लगातार बदलाव कर रहे हैं जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव गेंदबाज सुनील नरेन को ओपनिंग करवाना रहा है. गौतम का ये गंभीर फैसला टीम को काफी फायदा पहुंचा रहा है. जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी में काफी मजबूती आई है. इसके साथ ही बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे लगातार रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव मौजूद हैं.
RCB की ताकत
वहीं बेंगलुरु की कप्तान विराट कोहली के हाथों में है. कोहली के साथ ही टीम में क्रिस गेल, शेन वाटसन और एबी डीविलियर्स जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो कि किसी भी टीम के गेंदबाजों की नींद हराम करने के लिए काफी है. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा गेल और कोहली जैसे बल्लेबाजों से जल्दी पार पाना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. गेंदबाजी में आरसीबी के पास इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले सैमुअल बद्री मौजूद हैं. इसके अलावा टीम को टाईमल मिल्स से भी गेंदबाजी में धार मिल रही है.