नई दिल्ली: आईपीएस सीजन 10 के 26वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया हैै. किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना सकी. टीम की ओर से हाशिम अमला ने सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली.
– किंग्स इलेवन पंजाब को सातवां झटका वृध्दिमान साहा के रूप में लगा. साह ने 5 गेंद में 10 रन बनाए.
– गुजरात को छठे विकेट के रूप में अक्षर पटेल का विकेट मिला. अच्छी लय में दिखे रहे अक्षर ने 17 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.जिसमें 2 छक्के ओर 3 चौके शामिल है. अक्षर को स्मिथ ने बाउंड्री पर मैक्कलम के हाथों कैच कराया.
– मार्कस स्टोनिस के रूप में पंजाब को पांचवां झटका लगा, स्टोनिस ने 9 गेंद में 7 रनों की पारी खेलकर एंड्रयू टाये का शिकार बने.
– गुजरात लायंस को चौथी सफलता ग्लेन मैक्सवेल के रूप मिली. मैक्सवेल ने 18 गेंद में 31 रनों की पारी खेलकर जडेजा के गेंद पर कॉटन बोल्ड हुए.
– दिल्ली को तीसरा झटका हाशिम अमला के रूप में लगा. अमला अच्छी बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अमला को शुभम अग्रवाल ने आउट किया.
– गुजरात लायंस को दूसरे विकेट के रूप में शॉन मार्श का बड़ा विकेट हासिल हुआ है. मार्श को एंड्रयू ताये ने रैना के हाथों कैच आउट कराया.
– दिल्ली को पहली सफलता मनन वोहरा के रूप में लगा. वोहर 2 रन के स्कोर पर नाथु सिंह का शिकार बने. वोहर को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने कैच आउट किया.
किंग्सइलेवन पंजाब
हाशिम अमला, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, वृध्दिमान साहा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोनिस, एक्सर पटेल, के.सी. करिआप्पा, टी नटराजन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा का नाम शामिल है.
गुजरात लायंस
एरोन फिंच, बैंब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ड्वेन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, अक्षदीप नाथ, एंड्रयू ताये, शुभम अग्रवाल, बासिल थंपी, नाथु सिंह का नाम शामिल है.