Advertisement
  • होम
  • खेल
  • GLvKXIP: गुजरात लायंस ने जीता टॉस, पहले फिल्डिंग का फैसला

GLvKXIP: गुजरात लायंस ने जीता टॉस, पहले फिल्डिंग का फैसला

आईपीएल सीजन 10 में आज 26वां मुकाबला गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. मैच में गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है

Advertisement
  • April 23, 2017 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में आज 26वां मुकाबला गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. मैच में गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है. ये दोनों ही टीमें अभी तक के आईपीएल के इस सीजन में 6-6 मुकाबले खेली हैं. जिसमें दोनों को ही 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
 
प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो किंग्स इलेवन पंजाब छठवें स्थान पर और गुजरात लायंस की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है. प्वाइंटस टेबल के हिसाल से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
 
पिछले के मुकाबले में रैना ने कोलकाता पर जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर पंजाब टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल और मनन वोहरा पहले के मैच में अच्छी बल्लेबाजी किए थे.
 
किंग्स इलेवन पंजाब के संभावित खिलाड़ी
डैरेन सैमी, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, शॉन मार्श, वृध्दिमान साहा, मुरली विजय, मार्टिन गुप्टिल, अनुपयुक्त सिंह, वरुण हारून, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, मनन वोहरा, मोहित शर्मा, मैट हेनरी, एक्सर पटेल, किशन करिआप्पा, के.सी. करिआप्पा, अरमान जाफर, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, स्वप्निल सिंह, परदीप साहू, निखिल नाइक, रिंकु सिंह, टी नटराजन, राहुल तेवतिया शामिल हैं.
 
गुजरात लॉयंस
ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, एरोन फिंच, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, जेसन रॉय, शेली शौर्य, चिराग सूरी, ईशान किशन, नाथु सिंह, शिविल कौशिक, जयदेव शाह, अक्षदीप नाथ, तुलसी थाम्पी, शुभम अग्रवाल, प्रथम सिंह, तेजस बराका शामिल हैं.

Tags

Advertisement