नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 26वां मुकाबले गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 23 अप्रैल, दोपहर 4 बजे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में भिड़ंत होगी.
दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल के दसवें सीजन में 6-6 मुकाबले खेले हैं. इसके साथ ही दोनों टीमों ने ही सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना करना पड़ा हैं. लेकिन अंकतालिका में पंजाब जहां छठे पायदान पर बना है तो वहीं गुजरात की टीम सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
जीत की लय
गुजरात लायंस की टीम सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्कुलम और एरोन फिंच जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से टीम को काफी मजबूती मिली है. कप्तान सुरेश रैना का कप्तानी में और बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म जारी है. कोलकाता को हराने के बाद रैना अब आगे के मुकाबलों में इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
लेकिन गेंदबाजी में धार की कमी लगातार देखी जा रही है. एंड्रयू टॉय ने हैट्रिक लगाकर आईपीएल में शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद उनकी भी गेंदबाजी में बेरंग नजर आई.
वहीं पंजाब की टीम भी कम नहीं है. टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा और मार्कस स्ट्राइनिस जैसे बल्लेबाज धूम मजाए हुए हैं. इसके साथ ही पिछले मैच में शतक लगाने वाले हाशिम अमला से भी टीम की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं. गेंदबाजी में पंजाब की हालत भी खस्ता बनी हुई हैं. पंजाब की टीम के लिए मोहित शर्मा और संदीप शर्मा काफी मंहगें साबित हो रहे हैं.