Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MIvsDD: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया

MIvsDD: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया

आईपीएल सीजन 10 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 143 रनों का टारगेद दिया था.

Advertisement
  • April 22, 2017 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली:  आईपीएल सीजन 10 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हरा दिया है.  इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 143 रनों का टारगेद दिया था. जवाब में दिल्ली ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से रबाडा ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली.  बालिंग की बात करे तो मिचेल मैक्लेनेघन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. जबकि बुमराह को 2 और हार्दिक पांड्या को 1 विकेट मिला.

दिल्ली को सातवां झटका 19वें ओवर में रबाडा के रूप में लगा. रबाडा ने 44 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत के नजदीक लाकर खड़ा कर दिया था. रबाडा ने अपनी पारी में 1 छक्के और 4 चौके लगाए.

– दिल्ली को छठवा झटका करुण नायर के रूप में लगी. नायर ने 15 गेंद में 5 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. नायर को हार्दिक पांड्या ने आउट किया.

– मुंबई को पांचवीं सफलता छठवें ओवर में पंत के रूप में मिली. पंत 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. पंत को बुमराह ने हरभजन के हाथों कैच आउट कराया.

– दिल्ली को चौथा झटका कोरी एंडरसन के रूप में लगा एंडरसन ने भी बिना खाता खोले मिचेल मैक्लेनेघन का तीसरा शिकार बने.
 
– मुंबई को तीसरी सफलता श्रेयस अय्यर के रूप में मिली. अय्यर ने 7 गेंद में 6 रनों की पारी खेलकर मिचेल मैक्लेनेघन का दूसरा शिकार बने.
 
– दिल्ली का  दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. दूसरे ओवर में मिचेल मैक्लेनेघन ने संजू को कैच आउट कराया. संजू ने 6 बॉल में 9 रनों की पारी खेली.
 
– दिल्ली को पहला झटका आदित्य तरे के रूप में लगा. तरे बिना खाता खोले अपनी पहली गेंद पर रन आउट करार दे दिए गए.

 

दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), आदित्य तरे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल जॉनसन, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन और जसप्रीत बुमराह.

 

Tags

Advertisement