नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 25वें मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहे मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई. टीम की ओर से जोस बटलर ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली.
– मुंबई को सातवां झटका हरभजन सिंह के रूप में लगा. हरभजन 2 गेंद में 2 रन बनाकर रन आउट दिए गए.
– मुंबई को छठवें विकेट के रूप में कीरॉन पोलार्ड का सबसे कीमती विकेट मिल गया. पोलार्ड ने 26 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. पोलार्ड को पैट कमिंस ने आउट किया.
– दिल्ली डेयरडेविल्स को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल पांड्या का विकेट गिरा. क्रुणाल पांड्या को अमित मिश्रा ने आउट किया. पांड्या ने 17 गेंद में 16 रनों की पारी खेली.
– मुंबई इंडियंस को चौथे झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा ने 9 गेंद में 5 रनों का योगदान दिया.
– दिल्ली को तीसरे विकेट के रूप में नितीश राणा का विकेट मिला. राणा ने 9 गेंद में 8 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एंडरसन के हाथों बाउंड्री पर कैच किए गए.
– मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा. अच्छे लय में दिख रहे बटलर ने 18 गेंद में 28 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. बटलर को रन आउट करार दिया गया.
– दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले विकेट के रूप में पार्थिव पटेल के रूप में बड़ी सफलता मिली. पार्थिव ने 11 बॉल में 8 के स्कोर पर रबाड़ा का शिकार बने.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल जॉनसन, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), आदित्य तरे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा.