पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 24वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के शानदार अर्धशतक के बदौलत पुणे ने हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जिसके जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गिरे विकेट
दोनों टीमों के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे इस मैच के लिए पुणे को पहला झटका अजिंक्या रहाणे (2) के रूप में लगा. 15 रनों के स्कोर पर रहाणे बिपुल शर्मा की गेंद पर सिद्धार्थ कौल को कैच थमा बैठे. 87 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में कप्तान स्टीव स्मिथ अपना विकेट गंवा बैठे. स्मिथ (27) को राशिद खान ने बोल्ड कर चलता किया.
राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक
पुणे की ओर राहुल त्रिपाठी एक छोर से टीम की कमान संभाले हुए थे. संभलकर खेलते हुए त्रिपाठी ने अर्धशतक भी ठोक दिया. 98 रनों के स्कोर पर पुणे को तीसरा झटका त्रिपाठी का लगा. 41 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से त्रिपाठी ने 59 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए.
धोनी की धूम
121 रनों के स्कोर पर बेन स्टोक्स (10) चौथे विकेट के रूप में भुवनेश्वर की गेंद पर सबस्टीट्यूट खिलाड़ी विजय शंकर को कैच थमा बैठे. इसके बाद धमाकेदार पारी खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतकिय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. धोनी ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा मनोज तिवारी 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, मनोज तिवारी, वाशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, हेनरिकेस, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.