इस मामले में विराट कोहली से आगे निकला ये बल्लेबाज, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सुरेश रैन ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 फॉरमेट में रैन भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
इस मामले में विराट कोहली से आगे निकला ये बल्लेबाज, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड

Admin

  • April 22, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट में सुरेश रैन ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 फॉरमेट में रैन भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
 
रैना ने यह मुकाम शुक्रवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर हासिल किया. रनों के मामले में सुरेश रैना ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. आकड़ों पर नजर डाले तो रैना का अब टी20 में कुल 6673 रन हो गए हैं. जबकि विराट कोहली 6667 रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
 
दूसरी ओर आईपीएल में रनों की बात करे तो सुरेश रैन यहां भी विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. रैना ने 149 मैचों में अब तक 4267 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 139 मैच में 4264 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 
 
 
 
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रैना आगे भी अपने स्थान को बरकरार रख पाते हैं या शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अगले ही मैच में  उनसे आगे निकल जाएंगे.
 
गेल के नाम है ये रिकॉर्ड
टी20 में सबसे ज्याद रन बनाने का रिकॉर्ड रायल चैलेंजर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाम है. गेल ने आरबीसी के पिछले मैच में 77 रनों की पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया है.
 
गेल के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडम मैक्कलम का नाम है. मैक्कलम ने टी20 क्रिकेट में अब 7 हजार रन के आकड़े को पार कर चुके हैं. मैक्कलम के नाम 7524 रन दर्ज हैं.

Tags

Advertisement