पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 24वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए पुणे ने टॉस जीता है.
दोनों टीमों के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में दोपहर 4 बजे ये भिड़ंत होगी. पुणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी के लिए पहले मैदान पर उतरेगी.
हैदराबाद का जहां ये सातवां मुकाबला होगा. वहीं पुणे अपना छठा मुकाबले खेलने के लिए भिड़ेगी. हालांकि दोनों टीमों के बीच अंकतालिका में काफी अंतर है. हैदराबाद की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 6 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम फिलहाल 8 अंकों से साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
मौजूदगी दर्ज कराना चाहेगी टीम
वहीं पुणे की टीम ने अभी तक अपने 5 मुकाबलों में 2 मुकाबले जीते हैं और 3 में हार का मुंह देखा है. पुणे की टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ अंकतालिका में आखिरी पायदान पर बनी हुई है. पुणे की टीम को आईपीएल के आगे के सफर में बने रहने के लिए जीत की पटरी पर लौटना होगा. इस बार के मुकाबले में हैदाराबाद की टीम जहां एक और जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं पुणे की टीम जीत दर्ज कर आईपीएल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहेगी.
इन पर होगा दारोमदार
पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं. दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम में शिखर धवन और डेविड वार्नर टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल हो रहे हैं. वहीं केन विलियमसन भी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर रहे हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर टीम का दारोमदार रहेगा.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन, मनोज तिवारी, वाशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, हेनरिकेस, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, रशीद खान, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.