Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गुजरात लायंस ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी

गुजरात लायंस ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 23वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • April 21, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 23वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए गुजरात लायंस ने टॉस जीता है.
 
ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही अब कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
 
कोलकाता और गुजरात दोनों 5-5 मैच खेल चुके हैं. अब टीमों का ये छठा मुकाबला होगा. हालांकि आईपीएल अंकतालिका में दोनों टीमों के बीच ही लंबी दूरी बनी हुई है. आईपीएल अंकतालिक में अभी कोलकाता 4 मैच जीत कर 8 अंकों के साथ जहां दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं गुजरात 4 मैच हार कर 2 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है.
 
जीत की लय
इस मैच में कोलकाता की कमान गौतम गंभीर के हाथों होगी. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. गंभीर लगातार अपनी टीम में बदलावा भी कर रहे हैं जो लगभग सटीक साबित हो रहे हैं. गंभीर अब इसी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
 
हर हाल में जीत
दूसरी तरफ गुजरात की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे. रैना की कप्तानी में गुजरात अभी तक इस सीजन में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. अगर गुजरात को लंबा सफर तय करना है तो कोलकाता पर जीत दर्ज करनी ही होगी.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स- 
गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, क्रिस वोक्स, सुनील नरायन, नैथन कूल्टर नाइल, कुलदीप यादव और उमेश यादव
 
गुजरात लायंस-
ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कलम, सुरेश रैना, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, प्रवीण कुमार, बेसिल थंपी और धवल कुलकर्णी.

Tags

Advertisement