नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के हाथों में है. लेकिन अब स्मिथ टीम का साथ छोड़ छुट्टियां बिताने दुबई चले गए हैं.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान स्टीव स्मिथ करीब 2 महीने से भी ज्यादा वक्त से भारतीय दौरे पर हैं. पहले भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली और उसके बाद आईपीएल में व्यस्त हो गए. आईपीएल करीब 45 दिनों तक चलता है. जिसके बाद अब इतने लंबे और थकान भरे दौरे के बीच में ही आईपीएल से कुछ दिन का ब्रेक लेकर स्मिथ 6 दिन के लिए छुट्टी पर हैं और दुबई चले गए हैं.
बता दें कि धोनी की जगह इस बार पुणे की कप्तानी स्मिथ को सौपी गई थी. जिसके बाद स्मिथ की जिम्मेदारियां और बढ़ जाती है. पुणे की टीम ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं. जिनमें से उसे दो में जीत तो तीन में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं अंकतालिका में पुणे की टीम 7वें पायदान पर बनी हुई है. इससे पहले भारतीय दौरे पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली थी.