Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विंबलडन: पेस-हिंगिस ने जीता मिक्स्ड डबल्स, सुमित का भी जलवा

विंबलडन: पेस-हिंगिस ने जीता मिक्स्ड डबल्स, सुमित का भी जलवा

भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया. इंडो-स्विस जोड़ी ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर पेया व हंगरी की तिमेया बाबोस को 6-1, 6-1 से हराया. यह मैच 40 मिनट चला. मिक्स्ड डबल्स में पेस का यह 8वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. पेस पुरुष युगल में भी 8 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं जिसके बाद उनके खाते में अब कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. 

Advertisement
  • July 13, 2015 1:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लंदन. भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया. इंडो-स्विस जोड़ी ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर पेया व हंगरी की तिमेया बाबोस को 6-1, 6-1 से हराया. यह मैच 40 मिनट चला. मिक्स्ड डबल्स में पेस का यह 8वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. पेस पुरुष युगल में भी 8 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं जिसके बाद उनके खाते में अब कुल 16 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. 

सुमित ने जीता विंबलडन का जूनियर डबल्स खिताब
विंबलडन में रविवार को भारत को एक और टेनिस सितारा मिल गया है. 17 साल के सुमित नागल इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग के डबल्स चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने वियतनाम के नाम हुआंग लाई के साथ मिलकर यह खिताब जीता. सुमित-हुआंग ने फाइनल में अमेरिका के रीली ओपेल्का और जापान के अकिरा सैंतिलान को 7-6 (7-4), 6-4 से हराया. आठवीं वरीय जोड़ी को यह मुकाबला जीतने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. उसने 63 मिनट में मैच जीत लिया. सुमित नागल, युकी भांबरी के बाद जूनियर ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले और कुल छठे भारतीय हैं. भांबरी ने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.

एजेंसी

Tags

Advertisement