Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRHvsDD : सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया

SRHvsDD : सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 19, 2017 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन की आतिशी पारी के बदौतल दिल्ली को 15 रनों से मात दी.
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेटों के नुकसान पर 191 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी.
 
 
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली को पहला झटका सैम बिलिंग्स के रूप में लगा. 14 रनों के स्कोर पर बिलिंग्स तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर हुड्डा को कैच थमा बैठे. 85 रनों के स्कोर पर हैदराबाद ने दिल्ली को दूसरा झटका देते हुए करुण नायर (33) को रन आउटकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
 
लगे झटके
इसके बाद 86 रनों के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका भी दे दिया. ऋषभ पंत ने अभी टीम का मोर्चा संभाला भी नहीं था कि उनको पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले युवराज ने वार्नर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. दिल्ली के विकेट गिरने नहीं रुके. 105 रनों के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका भी लग गया. एक छोर से टीम की कमान संभाले संभाले हुए संजू सैमसन 42 रन बनाकर सिराज की गेंद पर हेनरिकेस को कैच थमा बैठे.
 
175 रनों के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में एंजेलो मैथ्यूज (31) आउट हुए. अंत में दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 31 गेंदों की पारी में अय्यर ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और जहीर खान.
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.

Tags

Advertisement