Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRHvsDD : केन विलियमसन की आतिशी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 191 रन

SRHvsDD : केन विलियमसन की आतिशी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 191 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • April 19, 2017 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है.
 
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद को पहला झटका कप्तान वार्नर के रूप में लगा. 12 रनों के स्कोर वार्नर (4) क्रिस मॉरिस की गेंद पर अमित मिश्रा को कैच थमा बैठे. वार्नर के जाने के बाद शिखर धवन और केन विलियमसन ने टीम का मोर्चा संभाला.
 
शतक से चूके केन
इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने सौ रनों से ज्यादा की साझेदारी करते हुए अर्धशतक भी ठोक डाला. आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले केन विलियमसन ने फिफ्टी बनाई. इसके बाद धवन ने भी अर्धशतक ठोक डाला. केन विलियमसन शतक के करीब पहुंच ही रहे थे कि मॉरिस की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
 
बड़ी साझेदारी
148 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में विलियमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 89 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने शानदार 6 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर हैदराबाद की ओर से सबसे बड़ी 136 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दिया.
 
बैक-टू-बैक झटके
दिल्ली की तरफ से सारे गेंदबाजी बेदम नजर आ रहे थे वहीं क्रिस मॉरिस अपना जलवा बिखेर रहे थे. पारी के 19वें ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर उन्होंने 170 रनों के स्कोर पर हैदराबाद को बैक-टू-बैक शिखर धवन (70) और युवराज सिंह (3) के रूप में झटके दे दिए. धवन ने अपनी पारी में 50 गेंदें खेलते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया. मोइजेज हेनरिकेस (12) और  दीपक हुड्डा (9) रन नाबाद रहे.
 
दिल्ली की ओर से क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए चारों विकेट अपने नाम किए.
 
आईपीएल में इन दोनों टीमों पर नजर डाले तो ये दोनों ही टीमें फिलहाल टॉप 4 में शामिल हैं. प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वाइंट्स के साथ हैदराबाद तीसरे नंबर तो 4 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स चौथे पायदान पर है. अगर यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीतती है तो उसका प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का है. अगर दिल्ली डेयरविल्स जीतती है तो ये तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, जबकि हैदराबाद चौथे पर आ जाएगी.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और जहीर खान.
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.

Tags

Advertisement