Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया में वापसी को बेकरार श्रीसंत को फिर लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया में वापसी को बेकरार श्रीसंत को फिर लगा बड़ा झटका

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज अपने बयान में कहा है कि श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा

Advertisement
  • April 18, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टीम इंडिया में वापसी को बेकरार विवादित तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज अपने बयान में कहा है कि श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध आगे भी जारी रहेगा.
 
मतलब फिलहाल तो श्रीसंत को फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलने वाला है. बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने पत्र में कहा है कि बोर्ड अनुशासन बनाए रखने को लेकर बेहद गंभीर है. सितंबर 2013 के फैसले में श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 
 
आपको बता दें कि दिल्ली की अदालत से मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों में बरी किए जाने के बाद श्रीसंत ने खुद पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए पुर्नविचार याचिका डाली थी. जिसका जवाब बीसीसीआई ने रविवार को पत्र लिखकर दिया है. 
 
जानकारी के अनुसार पत्र में यह भी लिखा गया है कि आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टीसी मैथ्यू और टीएन अनंथनारायण ने लिया है. साल 2015 में दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत के साथ दो अन्य खिलाड़ियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियत्रण अधिनियम(मकोका) के तहत मामला दर्ज किया था.
 

IPL10: तीन रन बनाते ही आरसीबी के इस बल्लेबाज ने छुआ 10 हजार रनों का आंकड़ा

जिसके बाद अदालत ने अपने फैसले में इन सभी खिलाड़ियों को बरी कर दिया था. श्रीसंत के उपर जब से आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है तब से श्रीसंत बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी लीग मैच नहीं खेल सकते हैं. इतना ही नहीं बीसीसीआई या उससे संबंधित किसी राज्य संघ के स्टेडियम में मैच प्रैक्टिस करने पर भी बैन लगा हुआ है. 

Tags

Advertisement