IPL10: तीन रन बनाते ही आरसीबी के इस बल्लेबाज ने छुआ 10 हजार रनों का आंकड़ा

नई दिल्ली: गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कई माइनों में खास रहा. खासकर बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए. क्रिस गेल ने इस मैच में जैसे ही तीसरा रन बनाया टी20 क्रिकेट में गेल के 10 हजार रन पूरे हो गए. गेल ने आज के मैच में 38 गेंद में 77 […]

Advertisement
IPL10: तीन रन बनाते ही आरसीबी के इस बल्लेबाज ने छुआ 10 हजार रनों का आंकड़ा

Admin

  • April 18, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कई माइनों में खास रहा. खासकर बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए. क्रिस गेल ने इस मैच में जैसे ही तीसरा रन बनाया टी20 क्रिकेट में गेल के 10 हजार रन पूरे हो गए. गेल ने आज के मैच में 38 गेंद में 77 रनों की धुआंधार पारी खेली. गेल की पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे
 
इस तरह से गेल दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है. टी20 में रनों की बात करे तो 10074 रनों के साथ गेल पहले स्थान पर, 7524 रनों के साथ ब्रेंडन मैक्कलम दूसरे स्थान पर हैं.
ब्रॉड हॉग 7338 रनों के साथ तीसरे, 7156 रनों के साथ डेविड वार्नर चौथे स्थान पर और 7087 रनों के साथ पोलार्ड 5वें नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने 290वें मैच में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. 
 
झेलनी पड़ी आलोचना
आईपीएल के सीजन 10 में शुरुआती मैचों में क्रिस गेल पूरी तरह से फ्लाप रहे. जिसके बाद गेल आलोचकों के निशाने पर आए गए. गेल के बल्ले को शांत देख टीम प्रबंधन ने उनको एक मैच में आराम भी दे दिया. उनकी जगह पर वॉटसन को शामिल किया गया था. लेकिन आज एक बार फिर सलेक्टरों ने गेल पर भरोसा किया और गेल ने भी उसका भरपूर फायदा उठाया.

Tags

Advertisement