GLvsRCB: गुजरात को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 20वें मैच में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का भारी-भरकर स्कोर ख़ड़ा कर दिया है. टीम की ओर से क्रिसे गेल ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी […]

Advertisement
GLvsRCB: गुजरात को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट

Admin

  • April 18, 2017 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के 20वें मैच में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 20 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का भारी-भरकर स्कोर ख़ड़ा कर दिया है. टीम की ओर से क्रिसे गेल ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली.
 
– तीसर नंबप पर बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हेड ने नावाद 16 गेंद में 30 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर पर उनका साथ देने आए केदार जाधव ने 16 गेंद में 38  रनों की पारी खेली.
 
– आरसीबी को दूसरा विकेट कप्तान कोहली के रूप में गिरा. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने 50 गेंदों में 1 छक्के और 7 चौके की मदद से 64 रनों की पारी खेली.
 
-आरसीबी को पहला झटका क्रिस गेल के रूप में लगा. धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल ने मात्र  38 गेंद में 77 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के ओर 5 चौके जड़े. गेल को थंपी ने आउट करार दिया.
 
गेल को मिला मैका
पीछले मुकाबले में टीम से बाहर रहे आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आज की टीम में शामिल किया गया है.क्रिस गेल ने आईपीएल सीजन 10 में अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं. इसलिए पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुरपजाइंट्स के खिलाफ उनको आराम देकर इनकी जगह पर शेन वॉटसन को शामिल किया गया था.
 
प्वाइंट्स टेबल में 7वें और 8वें पर
प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो गुजरात लायंस सातवें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे अंतिम आठवें स्थान पर है. गुजरात ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत बाकी में हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें 1 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित खिलाड़ी
क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डे विलियर्स, विराट कोहली, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, हर्षल पटेल, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेन्द्र चहल, मनदीप सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, एडम मिल्ने, सचिन बेबी, पवन नेगी, लोकेश राहुल, अनिकेत चौधरी, बिली स्टानलेक, तबरेज शम्सी, ट्रैविस हेड, प्रवीण दुबे, सरफराज खान, टाईमल मिल्स, अवेश खान. 
 
गुजरात लायंस के संभावित खिलाड़ी
ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, हारून फिंच, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, जेसन रॉय, शेली शौर्य, चिराग सूरी, ईशान किशन, नाथु सिंह, शिविल कौशिक, जयदेव शाह, अक्षदीप नाथ, तुलसी थाम्पी, शुभम अग्रवाल, प्रथम सिंह, तेजस बराका. 
 
 

 

Tags

Advertisement