कार्डिफ टेस्ट: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया

कार्डिफ. इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के चौथे दिन ही आस्ट्रेलिया को 169 रनों से मात दे दी. चौथी पारी में 412 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने तीन-तीन, जबकि मार्क वुड और जो रूट ने दो-दो विकेट हासिल किए.

Advertisement
कार्डिफ टेस्ट: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया

Admin

  • July 12, 2015 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कार्डिफ. इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के चौथे दिन ही आस्ट्रेलिया को 169 रनों से मात दे दी. चौथी पारी में 412 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने तीन-तीन, जबकि मार्क वुड और जो रूट ने दो-दो विकेट हासिल किए.

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 60 रनों का योगदान दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट की शतकीय पारी और गैरी बालांस (61), बेन स्टोक्स (52) और मोइन अली (77) की उपयोगी पारियों की बदौलत 430 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में बेल (60) और रूट की बदौलत टीम 289 रन बना सकी थी.

दूसरी ओर पहली पारी में क्रिस रोजर्स (95) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद आस्ट्रेलिया की पहली पारी 308 रनों पर सिमट गई. पिछली बार 0-5 से एशेज गंवाने वाली इंग्लैंड ने इसके साथ ही पलटवार करते हुए इस बार पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों देश 16 से 20 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलेंगे. 

Tags

Advertisement