Categories: खेल

SRH vs KXIP :सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को दिया 160 रनों का टारगेट, इस बल्लेबाज ने खेली धुआंधार पारी

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का 19वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब  और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना पाई.  टीम की ओर हैदराबाद के कप्तान और टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नावाद 70 रनों की पारी खेली. वार्नर ने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए.
-छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर पाए. हुड्डा ने 10 गेंद में 12 रन के स्कोर पर मोहित शर्मा की गेंद संदीप के हाथों कैच आउट दिए गए.
– सनराइजर्स हैदराबाद को उस समय बड़ा झटका लगा जब अच्छी लय में दिख रहे नमन ओझा को किशन करिआप्पा ने कैच आउट किया. नमन ने 20 गेंद में तेजी से 34 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्के भी जड़े.
– किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह के रूप में हैदराबाद को तीसर झटका दिया. युवराज बिना खाता खोले अक्षर पटेला का दूसरा शिकार बने. अक्षर ने उनको विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
– हैदराबाद का दूसरा विकेट 50 रन के स्कोर पर गिरा. हैनरिक्स  10वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर आउट करार दिए गए. हेनरिक्स ने 16 गेंद में 9 रनों की पारी खेली.
– टीम को पहले विकेट के रूप में शिखर धवन आउट हुए. धवन ने 15 गेंद में 15 रन बनाए, इसमें एक चौका भी शामिल था. शिखर को मोहित शर्मा ने साहा के हाथों आउट कराया.
इन दोनों ही टीमों पर नजर डाले तो इन दोनों टीमों के प्वाइंट्स में केवल रन रेट का ही फर्क है. सनराइजर्स हैदराबाद 4 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब भी 4 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है. दोनों ही टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेली है जिसमें दोनों को 2-2 मैच जीत चुकी हैं.
-ओपनिंग करने आए शिखर धवन एक बार फिर नाकाम साबित हुए. धवन ने 15 गेंद में 15 रन बनाया जिसमें 1 चौका भी शामिल है. टीम के 25 रन के स्कोर पर धवन के रूप में पहला विकेट गिरा. धवन को मोहित शर्मा ने साहा के हाथों कैच कराया.
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
पंजाब : डैरेन सैमी, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय, मार्टिन गुप्टिल, अनुपयुक्त सिंह, वरुण हारून, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह, मान मनन वोहरा, मोहित शर्मा, मैट हेनरी, अक्षर पटेल, किशन करिआप्पा, अरमान जाफर, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, स्वप्निल सिंह, प्रदीप साहू, निखिल नाइक, रिंकू सिंह, टी नटराजन, राहुल तेवतिया शामिल हैं.
हैदराबाद : आशीष नेहरा, युवराज सिंह, शिखर धवन, बिपुल शर्मा, केन विलियमसन, नमन ओझा, मोइसेस हेनरिक्स, डेविड वार्नर, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, बेन लाफलिन, बेन कटिंग, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, प्रवीण तांबे, एकलव्य द्विवेदी, मुस्तफ़ीज़ुर रहमान, तन्मय अग्रवाल, रशीद खान, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरेन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, रिंकी भुई शामिल हैं.
admin

Recent Posts

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

5 minutes ago

पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने

ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…

20 minutes ago

इजराइल ने इन मुस्लिम देशों में तबाही मचा कर बना लिया मोटा पैसा, इजरायली रक्षा कंपनियां हुईं मालामाल

इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…

28 minutes ago

Siri पर शिकायतों का बढ़ा बोझ, आखिरकार… Apple ने सॉल्यूशन बता ही दिया

Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…

36 minutes ago

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, PM मोदी और गृह मंत्री शाह BJP मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…

48 minutes ago

सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो

सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…

56 minutes ago