Advertisement

IND vs NZ: तीसरा वनडे मुकाबला आज, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज होने वाला है। दोनों टीमे इस मुकाबले के लिए क्राइस्टचर्च के हेगले क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली है। भारत का इस मैदान पर ये पहला मुकाबला है। केन विलियमसन ने जीता टॉस क्राइस्टचर्च के […]

Advertisement
IND vs NZ: तीसरा वनडे मुकाबला आज, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
  • November 30, 2022 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज होने वाला है। दोनों टीमे इस मुकाबले के लिए क्राइस्टचर्च के हेगले क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली है। भारत का इस मैदान पर ये पहला मुकाबला है।

केन विलियमसन ने जीता टॉस

क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरा वनडे मुकाबला सुबह 7.00 बजे शुरु हुआ और वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 6.30 पर उछाला गया। जिसका निर्णय न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

क्रीज पर उतरें धवन और गिल

भारतीय टीम के बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान शिखर धवन औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल उतरे हैं। बता दें कि टॉस का समय मैच शुरु होने से आधे घंटे पहले यानी 6.30 का निर्धारित था, लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हुई।

निर्णायक होगा तीसरा वनडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर कीवी टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुई है। इसके बाद दूसरा वनडे बारिश के कारण धुलने के कारण तीसरा मैच निर्णायक हो गया है। तीसरा मैच 30 नवंबर यानी आज क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। कप्तान धवन अगर ये मैच जीतते हैं तो सीरीज का निर्णय 1-1 से बराबरी का निकलेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो सीरीज हारने के साथ-साथ शिखर धवन का एक खास रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

धवन बरकरार रखेंगे ये रिकॉर्ड

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी पिछली तीन कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार वनडे सीरीज जिताई है। अगर तीन इंडिया तीसरा निर्णायक वनडे मुकाबला हारती है तो वो इस श्रृंखला को 2-0 से गंवा देगी। अगर ऐसा होता है भारतीय वनडे टीम पहली बार शिखर धवन की कप्तानी में सीरीज हारेगी। ऐसे में अपने शत प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बचाने के लिए धवन ये मैच जरूर जीतना चाहेंगे।

Advertisement