DDvKKR: कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

आईपीएल के सीजन 10 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 169 रनों का टारगेट दिया था. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाई.

Advertisement
DDvKKR: कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

Admin

  • April 17, 2017 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में मनीष पांडे और यूसुफ पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है. मनीष पांडे ने तेज तर्रार बैटिंग करते  हुए नावाद 69 रनों की पारी खेली. पारी में 3 छक्के ओर 4 चौके शामिल हैं.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स  के 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स  की टीम ने मैच की 1 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. टीम के हीरो मनीष पांडे और यूसुफ रहे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए अहम पारी खेली. 
 
-यूसुफ पठान ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 39 गेंद 6 चौकों और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली है. यूसुफ पठान को मॉरिस ने 15वें ओवर में कैच आउट किया. य़ूसुफ पठान आप पूरे लय दिखे. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
 
– तीसरे विकेट के रूप में दिल्ली को सबसे बड़ी सफलता गौतम गंभीर के रूप मिली. बेहतरीन फॉम में चल रहे गौतम गंभीर ने 12 गेंद में 14 रन बनाया जिसमें 2 चौके शामिल है. दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने मैच के तीसरे ही ओवर में  गंभीर को चलता किया. 
 
– दिल्ली को दूसरे विकेट के रूप में रॉबिन उथप्पा के रूप में बड़ा विकेट हासिल हुआ. उधप्पा ने 2 गेंद खेलकर 4 रन बनाया जिसमें एक चौका शामिल था. उथप्पा को पैट कमिंस ने आउट किया.
 
– ओपनिंग करने आए कॉलिन डे ग्रैंडहाम के रूप में केकेआर को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. ग्रैंडहाम ने 2 गेंद खेलकर 1 रन स्कोर पर जहीर खान का शिकार बने.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज के मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस सीजन के आईपीएल का 18वां मैच खेला गया.
कोलकाता नाइट राइडर्स संभवित टीम-
गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, पियुष चावला, शकीब अल हसन, डैरेन ब्रावो, मनीष पांडे, क्रिस वोक्स, ट्रेंट बोल्ट, इशंक जग्गी, ऋषि धवन, उमेश यादव, क्रिस लिन, नाथन कल्टर-नील, सुनील नारायण, सूर्य कुमार यादव, आंद्रे रसेल, अंकित राजपूत.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स संभावित टीम-
जहीर खान, अमित मिश्रा, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, आदित्य तारे, शाहबाज नदीम, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद शमी, क्रिस मॉरिस, पैट कमिंस, कार्लोस ब्राथवेट, संजू सैमसन, करुण नायर, सैम बिलैंग्स, जयंत यादव, एमुरुगन अश्विन, शशांक सिंह. रिषभ पंत,श्रेयस अय्यर.

Tags

Advertisement